अनुक्रम (Contents)
तारों के बारे में आप क्या जानते हैं? तथा तारे क्यों टिमटिमाते हैं
तारे (Stars) – तारे ऐसे खगोलीय पिण्ड हैं जो लगातार प्रकाश एवं ऊष्मा उत्सर्जित करते हैं। इसीलिये रात में आकाश में झिलमिलाते तारे देखे जा सकते हैं। ग्रह, तारों के प्रकाश को परावर्तित करते हैं इसलिये उनकी चमक स्थिर होती है। इस प्रकार ग्रह और तारों की अलग पहचान की जा सकती है। सूर्य भी एक तारा है अन्य तारों की तुलना में पृथ्वी के निकट होने के कारण सूर्य बड़ा दिखायी देता है। अन्य तारे बिन्दु जैसे इसलिये दिखायी देते हैं क्योंकि वे पृथ्वी से अत्यधिक दूरी पर हैं जबकि उनमें से एक कुछ तारे तो सूर्य की तुलना में अत्यधिक बड़े हैं। तारे केवल रात्रि में ही आकाश में प्रकट नहीं होते वरन् दिन के समय आकाश में सूर्य के प्रकाश की चमक के कारण तारे दिखायी नहीं देते हैं।