Gk/GS

भारतीय महापुरूषो के कथन और उनके नारे PDF Download

भारतीय महापुरूषो के कथन और उनके नारे Bharatiya Mahapurushon ke kathan aur unke nare
भारतीय महापुरूषो के कथन और उनके नारे Bharatiya Mahapurushon ke kathan aur unke nare

ऑपरेशन पोलो क्या है? Operation Polo in Hindi

नेहरु लियाक़त समझौता क्या है | Delhi Pact 1950 | Jawaharlal Nehru | Liaquat Ali Khan

विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र World’s largest republic

भारतीय महापुरूषो के कथन और उनके नारे Bharatiya Mahapurushon ke kathan aur unke nare

भारतीय महापुरूषो के कथन और उनके नारे(Indian men’s statements and their slogans), Bharatiya Mahapurushon ke kathan aur unke nare.

महत्वपूर्ण कथन व नारे

नेहरू देश भक्त हैं और जिन्ना राजनीतिज्ञ

मौलाना अबुल कलाम आजाद

हमारी प्रणाली उस स्पंज की तरह कार्य करती है जो गंगा के किनारे से पानी सोखकर टेम्स के किनारे वर्षा करती है

जॉन सुलीवन

मैं देश के बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा

महात्मा गांधी

स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा

बाल गंगाधर तिलक।

मेरे शरीर पर पड़ी एक एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में कील सिद्ध होगी

लाला लाजपत राय।

कांग्रेस धीरे-धीरे लड़खड़ा कर गिर रही है और भारत में रहते हुए भी मेरी यह बहुत बड़ी आकांक्षा है कि मैं इसकी शांतिपूण मृत्यु में सहायक बनूं

लॉर्ड कर्जन

यदि हम साल में एक बार मेंढक की टर्राते हैं, तो हमें अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलेगी

बाल गंगाधर तिलक

क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से होती है

भगत सिंह

समूचा भारत एक विशाल बंदी गृह है

चितरंजन दास

आराम हराम है

पंडित जवाहरलाल नेहरू

वंदे मातरम

बंकिम चन्द्र चटर्जी

वेदों की ओर लौटो

स्वामी दयानंद सरस्वती

मैं स्वभाव से ही समाजवादी हूं

जवाहरलाल नेहरू

यदि हम पाकिस्तान की मांग स्वीकार नहीं किए, तो देश में अनेक पाकिस्तान बन जाएंगे

सरदार वल्लभ भाई पटेल

हिन्दुस्तान तलवार के बल पर ही जाता गया है तथा तलवार के बल पर ही इसकी रक्षा की जाएगी

एलगिन द्वितीय

हर मूल्य पर स्वावलम्बन है

लाला लाजपत राय

हमने सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए सिर कटवाना बेहतर समझा

जवाहरलाल नेहरू

भारत का विभाजन मेरो लाख पर होगा, जब तक मैं जीवित रहुंगा, तब तक भारत का विभाजन नहीं होने दूंगा

महात्मा गांधी

यह एक ऐसा चेक था जिसका बैंक पहले ही नष्ट होने वाला था

महात्मा गांधी

हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी, किंतु उत्तर में पत्थर मिले

महात्मा गांधी ( सविनय अवज्ञा आंदोलन से पूर्व)

जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है

स्वामी दयानंद सरस्वती।

स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

लोकमान्य बालगंगाधर तिलक

भारतीय संस्कृति पूरी तरह से हिंदू है, न इस्लामी और न ही कुछ अन्य वह सबका संयोजन है।

महात्मा गांधी

दासत का नया चार्टर

जवाहर लाल नेहरू

इंकलाब जिंदाबाद

भगत सिंह

दिल्ली चलो

सुभाष चन्द्र बोस

सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा

मुहम्मद इक़बाल

हम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है पर अल्पसंख्यकों की इच्छाओं को बहुसंख्यकों पर थोपा नहीं जा सकता

लॉर्ड एटली

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

सुभाष चंद्र बोस

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

राम प्रसाद बिस्मिल

राजेन्द्र प्रसाद भारत के अजातशत्रु है

महात्मा गांधी

भारत भूख से मर रहा है

दादा भाई नौरोजी 

गांधी अर्धनंगे फकीर है

चर्चिल

कांग्रेस का अधिवेशन तीन दिन का तमाशा है

अश्विनी कुमार दत्त।

 पब्लिक सेफ्टीबिल भारतीय गुलामो का नम्बर एक विधेयक है

मोती लाल नेहरू

राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म मातृभूमि की रक्षा के हित प्रमुख भारतीयों तथा ह्यूम साहब के द्वारा हुआ

एनी बेसेंट

ह्यूम स्वतंत्रता के पुजारी थे

लाला लाजपत राय

भारत ने अपनी आवाज कांग्रेस से पाई है

मदन मोहन मालवीय

कांग्रेस को आवाज जनता की आवाज नहीं है.

फिरोजशाह मेहता

हमारा आदर्श दया, याचना नहीं, आत्मनिर्भरता है

बाल गंगाधर तिलक

गांधी जी मुस्लिम गोखले बनना चाहते हैं।

मोहम्मद अली जिन्ना

क्रिप्स मिशन पाकिस्तान का उपहास है

मोहम्मद अली जिन्ना

तिलक भारतीय अशांति के जनक है

सर वेलेंटाइन चिरोल

अरविंद घोष, भारतीय असंतोष के परिणाम है

सर वेलेंटाइन चिरोल

जिन्ना राजनीतिज्ञ है, नेहरू राष्ट्रभक्त है

मौलाना अबुल कलाम आजाद

हिंदू, मुस्लिम भारत माता की दो आंखे हैं

सर सैयद अहमद खां

शिमला सम्मेलन एक दुर्घटना है

मौलाना अबुल कलाम आजाद

अगर मनुष्य में दिव्यता हो सकती थी तो वह नौरोजी में थी

गोपाल कृष्ण गोखले

कर्जन ने वही किया जो औरंगजेब ने किया

गोपाल कृष्ण गोखले

जिन्ना विभाजन चाहते हैं या नहीं हम स्वयं विभाजन चाहते हैं

सरदार वल्लभ भाई पटेल

इंग्लैंड हमारा पथ प्रदर्शक है 

सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

गोखले स्वशासन के महान देवदूत थे

मोतीलाल नेहरू

गोखले भारत के प्रथम कूटनीतिज्ञ थे

जवाहर लाल नेहरू

क्रिप्स मिशन एक ऐसे बैंक का चेक है जो टूट रहा है

जवाहर लाल नेहरू

क्रिप्स शैतान के वकील है

जवाहर लाल नेहरू

हिंदू, मुस्लिम मुख्यतया दो राष्ट्र है

वीर सावरकर

 भारत एक और सूत्र में बधा राष्ट्र नहीं माना जा सकता

वीर सावरकर

मै स्वाधीन भारत में मरना चाहता था, परंतु मेरी इच्छा पूर्ण न हो

मोती लाल नेहरू

भारत के मुसलमान स्वत: एक राष्ट्र है

जफरूल हुसैन

मैं विद्रोही हूं स्वराज विद्रोह आवश्यक है

चितरंजन दास

हमें पाकिस्तान अथवा आत्म हत्या में से एक को चुनना है

गोविंदवल्लभ पंत

हमारा नारा है नष्ट करो, नष्ट करो

चितरंजन दास

मैं विद्रोही हूं, मैंने कांग्रेस से विद्रोह किया है

चितरंजन दास

भगत सिंह और इकबाल का एक ही अर्थ है

सुभाष चन्द्र बोस

मैं भारत का भिखारी हूं

मदन मोहन मालवीय

सारी हिंदुत्व प्रणाली पश्चिम से बढ़कर है

एनी बेसेंट

अरविंद घोष एक उल्फा थे

पं जवाहर लाल नेहरू

असहयोग आंदोलन एक मूर्खतापूर्ण विरोध है

एनी बेसेंट

क्रांति का अभिप्राय बंदूक व पिस्तौल नहीं

भगत सिंह

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भीख मांगने वाली संस्था (बेगिंग इंस्टीट्यूट ) है

बालगंगाधर तिलक

पाकिस्तान का निर्माता जिन्ना या मोहम्मद इकबाल नहीं, वरन लॉर्ड मिंटो था

राजेंद्र प्रसाद 

यदि ईश्वर अस्पृश्यता को सहन करने लगे तो मैं ऐसे ईश्वर को भी मान्यता नहीं दूंगा

बाल गंगाधर तिलक

Download

प्रमुख जनजातीय विद्रोह

द्वितीय विश्व युद्ध क्यों हुआ था, इसके कारण व परिणामप्र

थम विश्व युद्ध के कारण,परिणाम,युद्ध का प्रभाव,प्रथम विश्व युद्ध और भारत

पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण

1917 की रूसी क्रांति

अमेरिकी क्रांति के कारण

पुनर्जागरण काल प्रश्नोत्तरी

दोस्तों Currentshub.com के माध्यम से आप सभी प्रतियोगी छात्र नित्य दिन Current Affairs Magazine, GK/GS Study Material और नए Sarkari Naukri की Syllabus की जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते है. आप सभी छात्रों से हमारी गुजारिश है की आप Daily Visit करे ताकि आप अपने आगामी Sarkari Exam की तैयारी और सरल तरीके से कर सके.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment