आचार्य चतुरसेन शास्त्री का जीवन परिचय- लेखन विधा के क्षितिज पर कई महान रचनाकारों ने अपनी मजबूत उपस्थिति के हस्ताक्षर अपनी कालजयी रचनाओं के माध्यम से किए हैं।
विद्वान लेखक चतुरसेन शास्त्री भी इनमें से एक रहे हैं। इनका जन्म 26 अगस्त, 1891 को बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम पंडित केवल राय ठाकुर था और माता का नाम नन्हीं देवी था। इनके बचपन का नाम चतुर्भुज था।
इन्होंने विभिन्न माध्यमों में जैसे कहानी, उपन्यास, गद्य काव्य, नाटक, इतिहास, धर्म, राजनीति, चिकित्सा और पाकशास्त्र आदि विषयों पर लगभग दो सौ कृतियों का सृजन किया। इनमें से 180 से ज्यादा प्रकाशित हो चुकी थीं। इनकी 450 कहानियां पांच भागों- ‘बाहर-भीतर’, ‘दुखवा मैं कासे कहूं’, ‘खोया हुआ शहर’, ‘धरती और आसमान’ तथा ‘कहानी खत्म हो गई’ में संकलित हुई हैं।
इनके प्रकाशित 32 उपन्यासों की पृष्ठभूमि भी कहानियों की तरह सांस्कृतिक, ऐतिहासिक या सामाजिक रहा है। इनके उपन्यास ‘वैशाली की नगरवधू’, ‘वयं रक्षामः’, ‘सोमनाथ’, ‘सोना और खून’ (4 भाग) अपार लोकप्रिय रहे। इनके चार काव्य ग्रंथ भी प्रकाशित हुए। चतुरसेन का परिचय देशी रियासतों से बहुत था । इस कारण इनके साहित्य में तत्कालीन भारतीय रियासतों के जीवन की भी पर्याप्त झांकियां मिलती हैं। 2 फरवरी, 1960 को चतुरसेन शास्त्री का देहांत हो गया, किंतु ये अपने लेखनकार्य द्वारा सदैव अमर रहेंगे। इन्हें अपनी योग्यता की तुलना में पूर्ण सम्मान प्राप्त नहीं हो सका।
प्रमुख कृतियाँ
उपन्यास : आत्मदाह, बहते आँसू, दो किनारे, नरमेध, अपराजिता, बगुला के पंख, मोती, पूर्णाहुति, रक्त की प्यास, वैशाली की नगरवधू, सोमनाथ, आलमगीर, वयंरक्षामः, लाल पानी, सह्याद्रि की चट्टानें, हरण निमंत्रण, सोना और ख़ून (चार खंड)।
नाटक : राजसिंह, मेघनाथ, छत्रसाल, गांधारी, श्रीराम, अमर राठौर, उत्सर्ग, क्षमा।
आत्मकथा : मेरी आत्मकहानी।
कहानी-संग्रह : रजकण, अक्षत।
निबंध-संग्रह : अंतस्तल, मेरी खाल की हाय, तरलाग्नि।
बाल साहित्य : महापुरुषों की झाँकियाँ, हमारा शहर।
एकांकी : राधाकृष्ण, पाँच एकांकी, प्रबुद्ध, सत्यव्रत हरिश्चंद्र, अष्ट मंगल।
अन्य : आरोग्य शास्त्र, अमीरों के रोग, छूत की बीमारियाँ, सुगम चिकित्सा, काम–कला के भेद, सत्याग्रह और असहयोग, गोलसभा, तरलाग्नि, गांधी की आँधी, मौत के पंजे में ज़िंदगी की कराह।
You May Also Like This
- कविवर सुमित्रानन्दन पन्त का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- कविवर बिहारी का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- रसखान का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- गोस्वामी तुलसीदास का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- सूरदास का जीवन परिचय, कृतियाँ/रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय, रचनाएँ, भाषा-शैली, हिन्दी साहित्य में स्थान
- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल- जीवन-परिचय, साहित्यिक परिचय, रचनाएँ
- सूरदास जी की जीवनी और साहित्यिक परिचय
- तुलसीदास का साहित्यिक परिचय
- भक्तिकाव्य की प्रमुख प्रवृत्तियां | भक्तिकाल की प्रमुख विशेषताएं
- सूरदास जी की जीवनी और साहित्यिक परिचय (Surdas biography in Hindi)