PDF Books

Haryana HSSC Clerk Exam Solved Paper – 23 Sept 2019

Haryana HSSC Clerk Exam Solved Paper
Haryana HSSC Clerk Exam Solved Paper

Haryana HSSC Clerk Exam Solved Paper – 23 Sept 2019

Haryana HSSC Clerk Question Papers PDF: Hello Everyone, जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ आप सभी के लिए currentshub.com हर दिन बेस्ट से बेस्ट स्टडी मटेरियल शेयर करते हैं. जिससे की आप की परीक्षा की तैयारी में कोई समस्या न हो.HSSC Clerk 23 September 2019 (Morning Shift) Question Papers, Haryana SSC Clerk Solved Papers are available here for free download. HSSC Clerk Exam Paper held in Haryana state on 23/09/2019 in the morning shift with the answer key available here.. तो आप सभी इन Notes को नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके आसानी से Download कर सकते हो. 

इसे भी पढ़े…

Haryana HSSC Clerk Exam Solved Paper – 23 Sept 2019

We have given only General Knowledge Questions here. Which is likely to be asked again, so remember them well.

1. हरियाणा का प्रथम गवर्नर कौन था?
(A) श्री आर.एस. नरुला
(B) श्री तापसे
(C) श्री धर्मवीरा ✔
(D) श्री बी.एन. चक्रवर्ती

2. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की राजधानी क्या है?
(A) कावारत्ती ✔
(B) मिनीकॉय
(C) सिल्वासा
(D) पोर्ट ब्लेयर

3. क्रायोस्कोपिक स्थिरांक की इकाई क्या है?
(A) K kg mol-1 ✔
(B) kg mol-1
(C) g mol-1
(D) mol kg-1 K-1

4. पंचकुला IT पार्क किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) वर्ष 2006
(B) वर्ष 2008 ✔
(C) वर्ष 2004
(D) वर्ष 2005

5. हरियाणा के यमुनानगर को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) इस्पात का शहर
(B) कपड़ा का शहर
(C) कागज का शहर ✔
(D) ताम्बे का शहर

6. इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किस विद्वान द्वारा रचित है?
(A) चाणक्य
(B) मयूरा
(C) हरिषेण ✔
(D) विष्णुशर्मा

7. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए किस समिति का गठन किया गया है?
(A) यू.के. सिन्हा समिति
(B) नंदन नीलेकणी समिति ✔
(C) प्रवीण कुटुम्बे समिति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. चरखी-दादरी जिला कब बना?
(A) दिसंबर 2016 ✔
(B) दिसंबर 2014
(C) दिसंबर 2015
(D) दिसंबर 2013

9. एचएसआईडीसी ने किस स्थान पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित की है?
(A) गुरुग्राम
(B) हिसार
(C) मानेसर ✔
(D) भिवानी

10. “ए सेंचुरी इज़ नॉट एनफ” किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सौरव गांगुली ✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. अरावली पहाड़ी के दक्षिणी भाग को स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(A) यमुना की पहाड़ियाँ
(B) बांगर की पहाड़ियाँ
(C) मेवात की पहाड़ियाँ ✔
(D) मार्शल पहाड़ियाँ

12. हरियाणा में किस स्थान पर सर्वाधिक औसत वर्षा होती है?
(A) मेवात जिला
(B) सिरसा जिला
(C) अंबाला जिला ✔
(D) हिसार जिला

13. हाँसी में स्थित अलीगढ़ का किला जो 12 वीं सदी में बनाया गया, क्या कहलाता है?
(A) चाकुओं का किला
(B) कुल्हाडी का किला
(C) तलवार का किला ✔
(D) लाठियों का किला

14. हरियाणा पंचायत राज अधिनियम कब जारी किया गया?
(A) 21 एप्रिल 1994
(B) 22 एप्रिल 1994 ✔
(C) 20 एप्रिल 1994
(D) 23 एप्रिल 1994

15. एक योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत बीपीएल कार्डवाले एक वरिष्ठ नागरिक की तीर्थयात्रा का खर्च सरकार वहन करेगी। वह क्या कहलाती है?
(A) तीर्थ दर्शन ✔
(B) श्री दर्शन
(C) बूढ़ा बचाओ
(D) बेटी बचाओ

16. भारत के राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता था?
(A) 16 अगस्त, 1946
(B) 26 जनवरी, 1930 ✔
(C) 15 अगस्त, 1929
(D) 26 जनवरी, 1932

17. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, जहाँ भारत दुनिया में 140वें स्थान पर है, किसके द्वारा जारी किया गया है?
(A) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


18. पश्चिमी क्षेत्र का कृषि जलवायु क्षेत्र अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) हिसार ✔
(D) बावल

19. कारबोरंडम क्या है?
(A) सिलिकॉन कार्बाइड ✔
(B) टंगस्टन कार्बाइड
(C) बोरान कार्बाइड
(D) जिंक कार्बाइड

20. सुअरों की सर्वाधिक आबादी किस स्थान पर पाई गई ?
(A) कैथल
(B) सोनीपत
(C) अंबाला
(D) सिरसा ✔

21. हरियाणा राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान संस्थान हिसार में किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 1988
(D) 1986 ✔

22. मगध की राजधानी को राजगह से किस शहर में स्थानांतरित किया गया था?
(A) तक्षशिला
(B) पाटलिपुत्र ✔
(C) बनारस
(D) आग्रा

23. संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क द्वारा जारी किया गया विश्व खुशहाली रिपोर्ट – 2019 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 140th ✔
(B) 156th
(C) 160th
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

24. हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड पहली कंपनी थी जिसने किस वर्ष शहर में एक उत्पादन इकाई की स्थापना की थी?
(A) 1960
(B) 1950
(C) 1970
(D) 1980 ✔

25. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को पत्र जारी करने का अधिकार देता है?
(A) अनुच्छेद 32 ✔
(B) अनुच्छेद 36
(C) अनुच्छेद 30
(D) अनुच्छेद 38

26. हर्ष चरित किसके द्वारा लिखा गया?
(A) सूरदास
(B) बाण भट्ट ✔
(C) अनंतराम शर्मा
(D) बल्लुक शर्मा

27. भारतीय राष्ट्रीय सेना किसने स्थापित किया गया था?
(A) लाला लजपत राय
(B) मोहनदास करमचंद गाँधी
(C) नेताजी सुभाष चंद्र बोस ✔
(D) लाल बहादूर शास्त्री

28. “वी आर डिप्लेस्ड’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मलाला यूसूफ़जई ✔
(B) ऑन्ग सैन सू की
(C) डॉ. समीर शर्मा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. मैदान भूमि रेत, मिट्टी, गाद और कठोर कैल्केरिया बजरी से बना है, जिसे स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(A) सरस
(B) कंकर्स ✔
(C) कर्नल्स
(D) बंकर्स

30. ब्रिटिश भारत के किस गवर्नर जनरल ने स्थानीय सरकार की स्थापना के लिए पहल किया था?
(A) लॉर्ड रिपन ✔
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड इरविन

31. बेसल मानदंड और रूपरेखा हाल ही समाचार में हैं, यह किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) बैंकिंग क्षेत्र ✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

32. 24 अक्टूबर 2015 को हरियाणा सरकार ने कहां संस्कृत विश्वविद्यालय शुरू करने की घोषणा की।
(A) रोहतक
(B) विधान सभा
(C) मुंदरी गाँव ✔
(D) अंबाला जिला

33. हरियाणा में मटके किस पर चिकनी मिट्टी का प्रयोग करके बनाएं जाते हैं?
(A) मेज
(B) नागोत्सव
(C) चक्र ✔
(D) सीढ़ी

34. फाग नृत्य किस माह में किया जाता है?
(A) फाल्गुन ✔
(B) पुष्य
(C) वैशाख
(D) ज्येष्ठ

35. हरियाणा की मुख्य खरीफ फसल क्या है?
(A) रागी
(B) ज्वार
(C) गेहूँ
(D) चावल ✔

Note:इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment