टेक्नोलॉजी

Honda SP 125 के धुआंधार माइलेज ने मार्केट में मचाया खलबली, घर ले जाए मात्र 2966 EMI Plan में 

Honda SP 125 Mileage: होंडा एसपी 125 होंडा मोटरकॉर्प के द्वारा बनाए गए सबसे बेहतरीन उत्पादन में से एक है। जो भारतीय बाजार में बहुत ही कम समय में छा गया। यह होंडा के द्वारा बहुत ही कम कीमत में पेश की जाने वाली शानदार माइलेजेबल बाइक है। यह बाजार में उपलब्ध टीवीएस रेडर 125 से भी अधिक माइलेज देती है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतर EMI Plan लेकर आए हैं। जिसका मदद से आपसे बहुत ही आसान EMI Plan के साथ अपने घर ले जा सकते हैं।

होंडा एसपी 125 एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है जो भारत में बहुत ही कम कीमत के साथ पेश की जाती है। यह भारत में 1,00,521 रुपए से शुरू होकर इसके सपोर्ट एडिशन की कीमत 1,05,487 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। अगर हम होंडा एसपी 125 की माइलेज की बात करें तो यह भारतीय सड़कों पर 70 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज प्रदान करती है। होंडा एसपी 125 में आपको 11.2 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी और इसका कुल वजन 116 किलोग्राम का है।

Honda SP 125
Honda SP 125

अनुक्रम (Contents)

Honda SP 125 EMI Plan

होंडा एसपी 125 को आप 22,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से मात्र 2,966 रुपए की प्रति महीने की EMI Plan के साथ खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह आई यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार थोड़ा अंतर हो सकता है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Honda SP 125 Features

होंडा एसपी 125 में आपको एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Engine

होंडा एसपी 125 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 123.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 10.9nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। ‌

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Suspensions And Breaks

होंडा एसपी 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर टेलिस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग का इस्तेमाल किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सीबीएसई तकनीकी के साथ इसमें आपको ड्रम और डिस दोनों की सुविधा उपलब्ध है। आप इसे अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

Honda SP 125 Rival

होंडा एसपी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर टीवीएस राइडर 125 और बजाज पल्सर 125 से होता है।

Disclaimer
Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है, तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment