एंटरटेनमेंट

Hrithik Roshan and Deepika Padukone Fighter Movie का Teaser Release

Hrithik Roshan and Deepika Padukone Fighter Movie का Teaser Release
Hrithik Roshan and Deepika Padukone Fighter Movie का Teaser Release

Hrithik Roshan and Deepika Padukone Fighter Movie का Teaser Release- Hrithik Roshan की नई फिल्म ‘Fighter’ का टीजर रिलीज हो चुका है। एक के बाद एक ‘वार’ और ‘पठान’ जैसी दमदार ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और इस बार सिद्धार्थ एक्शन के मामले में बिल्कुल नए लेवल पर चले गए हैं। अब जमीन पर नहीं आसमान में होगी जंग, देश के नाम उड़ान भरेंगे ‘फाइटर्स’

फाइटर’ में Hrithik Roshan and Deepika Padukone मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी ‘फाइटर’ के कलाकारों का हिस्सा हैं। 

अनुक्रम (Contents)

स्क्वाड्रन लीडर्स की कहानी

फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। तीनों फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में एक्शन, रोमांस और इमोशन तीनों का तकड़ा शामिल है। 

Fighter Movie कब रिलीज होगी ?

फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, अब तक पठान और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है। फाइटर की रिलीज डेट की बात करें तो ये अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फाइटर को 25 जनवरी 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

Disclaimer
Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है, तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment