SSC CPO SI 2018 Recruitment, Notification, Syllabus, Papers Etc Full Details
एसएससी सीपीओ चयन प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सीआईएसएफ में सहायक उप निरीक्षकों में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन करेगा। एसएससी सीपीओ ने कुल 1223 रिक्तियों को जारी किया है।
एसएससी ने निम्नलिखित पदों के लिए अधिसूचना जारी की है:
- दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में उप-निरीक्षक
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) में उप-निरीक्षक
- सशस्त्र सीमा बाल (एसएसबी) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सहायक उप-निरीक्षक
परीक्षा प्रक्रिया:
- यह परीक्षा का तरीका कागज और कलम के साथ ऑफ़लाइन है, यह परीक्षा 2 चरणों में होगी – पेपर आई और पेपर II।
- एसएससी सीपीओ 2018 में परीक्षा पैटर्न में उल्लेखित 200 उद्देश्य प्रकार के प्रश्न होंगे।
- एसएससी सीपीओ पेपर आई और पेपर II परीक्षा की अवधि 2 घंटे है
- आप दोनों पेपरों को अर्हता प्राप्त करने के बाद, आपको एक अनिवार्य शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण के माध्यम से जाना होगा लेकिन आपका चयन एसएससी सीपीओ पेपर I और II पर आधारित होगा।
- एसएससी सीपीओ चयन प्रक्रिया में योग्यता के लिए तीन चरण हैं।
- यदि कोई उम्मीदवार प्रथम स्तर की योग्यता प्राप्त करता है, तो उम्मीदवार भौतिक परीक्षण के लिए जाएंगे।
- शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, एक और लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।
- लिखित परीक्षाओं में दोनों प्रकार के प्रश्न हैं या एमसीक्यू हैं
पात्रता मापदंड:
- आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
- आरक्षित श्रेणियों में आयु में छूट प्रदान की जाती हैं।
- विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता अलग है।
एसएससी सीपीओ चयन प्रक्रिया 2018:
परीक्षा में पेपर-आई, फिजिकल टेस्टर्ड टेस्ट (पीएसटी) / फिजिकल एंडरनेस टेस्ट (पीईटी), पेपर -II और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (डीएमई) शामिल होंगे। सभी परीक्षण अनिवार्य हैं और भर्ती के अगले चरण के लिए पात्र होने के लिए प्रत्येक चरण को साफ़ करना आवश्यक है।
Stage I of Selection: PAPER-I: Candidates who get selected in Paper I Will qualify for next round of Paper II.
Part |
Subject |
Number ofQuestions |
MaximumMarks |
Time Duration |
I |
General Intelligence and Reasoning |
50 |
50 |
02 hours |
II |
General Knowledge and General Awareness |
50 |
50 |
|
III |
Quantitative Aptitude |
50 |
50 |
|
IV |
English Comprehension |
50 |
50 |
PAPER-II: पेपर I में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पेपर II के लिए चुना जाएगा I पेपर II में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक मानक टेस्ट और फिजीकल एंड्योरेंस टेस्ट के लिए चुना जाएगा।
Subject |
Number of Questions |
MaximumMarks |
Time Duration |
English language & Comprehension |
200 |
200 |
2 Hours |
SSC CPO SI Syllabus हिन्दी मे
SSC CPO SI Syllabus in Hindi
इस पोस्ट को यदि आप पूरा पढ़ोगे तो SSC CPO SI Syllabus
के बारे मे आपके मन मे जो भी सवाल होंगे, उनके सभी उत्तर मिल जाएंगे वो भी एकदम सरल भाषा मे|
SSC CPO SI Syllabus मे हम आपको पहले बताते हैं परीक्षा की योजना (Scheme of Examination)
SSC CPO SI की लिखित परीक्षा को कम्प्युटर आधारित परीक्षा पद्धति
(Computer Based Mode Examination) का नाम दिया गया है |
लिखित परीक्षा (SI Exam Paper) के अंतर्गत दो पेपर होते हैं :–
Paper-1, इसे Tier-1 भी कहते है
और Paper-2,जिसे Tier-2 भी कहते हैं |
SSC CPO SI Syllabus के अंतर्गत इन दो Tier के अतिरिक्त अन्य Tier भी आयोग द्वारा जोड़ा जा सकता है |
परंतु अभी SSC द्वारा दो Tier की ही परीक्षा ली जाती है |
SSC CPO SI Syllabus के इन दोनों ही पेपरों मे औब्जैकटिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं |
SI Exam Paper मे नेगेटिव मार्किंग होती है |
SI Exam Paper के दोनों ही पेपरों मे प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे |
SSC CPO SI Syllabus मे Paper-1 के चार भाग होते हैं, a, b, c, d.
जिसमे से a, b, c भाग हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं मे होते हैं, जबकि d तो होता ही इंग्लिश का पेपर है |
उम्मीदवारों को सख्त हिदायत होती है की वो SSC परीक्षा केंद्र मे मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लुटूथ या
अन्य इलेक्ट्रोनिक/इलेक्ट्रिकल साधन ना ले जाये |
यदि उम्मीदवार इन साधनो को SSC परीक्षा केंद्र मे साथ लेकर जाता है और
चाहे प्रयोग भी ना करे तो भी इसे अनुचित साधन का प्रयोग माना जाएगा |
इसके लिए उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी तथा
उसे SSC Exam ( सभी प्रकार ) से 3 साल के लिए वारित (Debarment) कर दिया जाएगा |
उसके खिलाफ SSC द्वारा आपराधिक मुकदमा भी चलाया जा सकता है |
SSC इस परीक्षा के बाद अपनी वैबसाइट पर उत्तर कुंजी (Answer Key) को अपलोड कर देता है |
एक निश्चित अवधि के भीतर उम्मेदवारों की आपत्तियों और दावों का विशेषज्ञों की मदद से,
यदि आवश्यक हुया तो, जांच करके निपटारा किया जाता है एसएससी द्वारा |
Paper-1 or Tier-1 of SSC CPO SI Syllabus
SI Exam Paper मे सबसे पहले पेपर-1 होता है जिसे टियर-1 भी कहते हैं |
SSC CPO SI Exam के Tier 1 मे चार भाग होते हैं, जिनका विवरण निम्न प्रकार से है |
भाग – (क) सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति General Intelligence & Reasoning
सामान्य बुद्धि और तर्क: SSC CPO SI Syllabus के इस भाग मे शाब्दिक अर्थात मौखिक(verbal) और
गैर-शाब्दिक अर्थात गैर-मौखिक (non-verbal)दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं |
SI Exam paper के इस भाग में:–
सादृश्य analogies
समानताएं और अंतर similarities and differences
अंतराल संकल्पना space visualization
स्थानिक अभिविन्यास spatial orientation
समस्या सुलझाने problem solving
विश्लेषण analysis
निर्णय judgment
निर्णय लेने decision making
दृश्य स्मृति visual memory
भेदभाव discrimination
अवलोकन observation
रिश्ते की अवधारणाएं relationship concepts
अंकगणितीय तर्क और आकृति संबंधी वर्गीकरण arithmetical reasoning and figural classification
अंकगणित संख्या श्रृंखला arithmetic number series
गैर- मौखिक श्रृंखला non-verbal series गैर शाब्दिक
कोडिंग और डिकोडिंग coding and decoding
वक्तव्य निष्कर्ष statement conclusion विवरण निष्कर्ष
न्यायबद्ध तर्क आदि विषय से संबन्धित प्रश्न होंगे syllogistic reasoning etc.
यह विषय हैं (The topics are) :–
शब्दावली अनुरूप Semantic Analogy सीमेंटिक समानता
प्रतीकात्मक / अंक (संख्या ) संबंधी समानता Symbolic/Number Analogy
आंकड़ा विश्लेषण अर्थात आंकड़े संबंधी समानता Figural Analogy
सीमेंटिक वर्गीकरण Semantic Classification
प्रतीकात्मक / अंक वर्गीकरण, Symbolic/Number Classification,
आंकड़ा संबंधी वर्गीकरण Figural Classification
सिमेंटिक क्रम अर्थात श्रृंखला Semantic Series
अंक क्रम अर्थात संख्या श्रृंखला Number Series
आंकड़े संबंधी क्रम अर्थात आंकड़ा श्रृंखला Figural Series
समस्या समाधान Problem Solving
शब्द निर्माण Word Building,
कोडिंग और डी-कोडिंग Coding & de-coding
संख्यात्मक संक्रिया अथवा संचालन Numerical Operations,
प्रतीकात्मक संक्रिया अथवा संचालन symbolic Operations
उपनति अथवा रुझान Trends
अंतराल अभिविन्यास Space Orientation
अंतराल विज़ुअलाइज़ेशन Space Visualization
वेन डायग्राम Venn Diagrams
रेखाचित्र अनुमिति अथवा आरेखण के संदर्भ, Drawing inferences
पंच्ड होल/ पैटर्न-फोल्डिंग व अनफोल्डिंग Punched hole/pattern-folding & un-folding
आकृति पैटर्न-फोल्डिंग एवं कंप्लीशन Figural Pattern- folding and completion
सूचिकरण अथवा इंडेक्सिंग, पता मिलान Indexing, Address matching,
दिनांक और शहर मिलान Date & city matching
केंद्र कोड / रोल नंबर का वर्गीकरण, Classification of centre codes/roll numbers
छोटे और बड़े अक्षर /अंक कोडिंग Small & Capital letters/numbers coding
डीकोडिंग और वर्गीकरण, decoding and classification
अंतः स्थापित आंकड़े Embedded Figures
आलोचनात्मक विवेचन Critical thinking
भावनात्मक बुद्धिमता Emotional Intelligence
सामाजिक बुद्धिमता अन्य सह -विषय यदि कोई हो Social Intelligence, Other sub-topics if any
भाग (ख) सामान्य जागरूकता: Part (B.) General Awareness
SSC CPO SI Syllabus के इस भाग के प्रश्नों का उद्देश्य यह जानना होता है कि उम्मीदवारों को अपने आसपास के वातावरण के बारे में कितनी सामान्य जागरूकता है |
और फिर उस सामान्य जागरूकता को समाज मे कितना अमल मे लाते हैं, इसकी जांच करना होता है।
SI Exam Paper मे ऐसे प्रश्न होंगे जिनका जवाब कोई भी शिक्षित व्यक्ति आसानी से दे सके |
जैसे कि करेंट कि घटनाओं का ज्ञान और उनका उम्मीदवार दिन प्रतिदिन कितना ओब्जर्वेसन
(अवलोकन अर्थात सोच विचार) करता है |
और SI Exam Paper मे ये भी देखा जाएगा कि उनको अपने आसपास के वातावरण और
घटनाओ को वैज्ञानिक पहलू से देखने का कितना अनुभव है |
SI Exam Paper में भारत और इसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे, खासकर
इतिहास History
संस्कृति Culture
भूगोल Geography
आर्थिक दृश्य Economic Scene
सामान्य नीति General Polity
भारतीय संविधान Indian Constitution
वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित प्रश्न। scientific Research etc
भाग (ग) संख्यात्मक अभिरुचि Part (C) Quantitative Aptitude :
SSC CPO SI Syllabus के इस भाग मे उम्मीदवारों की इस क्षमता का परीक्षण किया जाएगा की
वह संख्याओं को कितना जानता है |
और संख्याओं का कितना उपयुक्त प्रयोग करता है |
इस परीक्षण के लिए निम्न टोपिक्स मे से प्रश्न पूछे जाएंगे :-
पूर्णांक शंख्याओं की गणना computation of whole numbers
दशमलव decimals
भिन्न (खंड) और संख्याओं के बीच परस्पर संबंध fractions and relationships between numbers
प्रतिशतता Percentage
भागफल और अनुपात Ratio and Proportion
वर्गमूल Square roots
औसत Averages
ब्याज Interest
लाभ और हानि Profit & Loss
बट्टा Discount
साझेदारी व्यापार Partnership Business,
मिश्रण और सहसंबंधन Mixture and Allegation
समय और दूरी Time and distance
समय और काम Time & work
स्कूली बीजगणित एवं प्रारम्भिक करणी के बीजगणितीय ज्ञान
(Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds)
रैखिय समीकरणों के ग्राफ Graphs of Linear Equations
त्रिकोण और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र Triangle and its various kinds of centres
त्त्रिकोणों की समरूपता और समानता Congruence and similarity of triangles
वृत एवं उसकी जीवा Circle and its chords
स्पर्शरेखाएं Tangents
वृत की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण Angles subtended by chords of a circle
दो या अधिक वृतों की समान स्पर्श रेखाएँ common tangents to two or more circles
त्रिकोण Triangle
चतुर्भुज Quadrilaterals
समभुज कोणीय बहुभुज Regular Polygons
वृत Circle
समप्रिज्म Right Prism
सम गोलाकार शंकु Right Circular Cone
सम गोलाकार बेलन Right Circular Cylinder
गोला Sphere
गोलार्ध Hemispheres
आयताकार समानांतरपिपी (समांतरषटफलक) Rectangular Parallelepiped,
त्रिकोणीय अथवा वर्गाकार आधार वाला समभुज कोणीय सम पिरामिड
(Regular Right Pyramid with triangular or square base)
त्रिकोणमितीय अनुपात Trigonometric ratio,
डिग्री और रेडियन माप Degree and Radian Measures,
मानक सहरूप्यता Standard Identities,
अनुपूरक कोण Complementary angles,
ऊंचाई और दूरी Heights and Distances,
हिस्टोग्राम Histogram,
आवर्ती बहुभुज Frequency polygon,
बार आरेख और पाई चार्ट Bar diagram & Pie chart.
भाग (घ) अँग्रेजी परिज्ञान Part (D) English Comprehension:
SSC CPO SI Syllabus के इस भाग मे उम्मीदवारों की इंग्लिश की समझ को परखा जाएगा की
वह इंग्लिश को कितना समझता है और और कितना सही प्रयोग करता है तथा
इंग्लिश को कितने अच्छे से लिख पाता है और उसकी इंग्लिश की बुनियादी समझ कितनी है |
Candidates’ ability to understand correct English,
his basic comprehension and writing ability, etc. Would be tested.
NOTE – I: उम्मीदवारों की संख्या व SI Vacancy को देखते हुये SSC,
पेपर-1 के प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग कट-ऑफ भी निश्चित कर सकता है |
इसलिए उम्मीदवार को SSC CPO SI Syllabus के प्रत्येक भाग की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए |
जो उम्मीदवार CPO SI के पेपर-1 को पास करते है
उन्ही उम्मीदवारों को शारीरिक क्षमता परीक्षा /शारीरिक मापदंड परीक्षा (Physical Test) और
चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) के लिए SSC Admit Card जारी किए जाते हैं |
और जो उम्मीदवार Physical Test और Medical Test को पास कर लेता है
उन्ही को SI Exam Paper-2 के लिए SSC Admit Card जारी किए जाते हैं |
SSC CPO SI PHYSICAL TEST | PHYSICAL STANDARDS OR PHYSICAL MEASUREMENT TEST | PHYSICAL ENDURANCETEST
Police Medical Test पुलिस और अर्ध-सैनिक बल के मेडिकल टेस्ट की फुल जानकारी
Paper-2 or Tier-2 of SSC CPO SI Syllabus
SSC CPO SI Syllabus के अंतर्गत, SI Exam Paper-2 (Tier 2) का syllabus निम्न प्रकार से है —–
प्रश्नपत्र-2 अंग्रेजी भाषा और परिज्ञान (समझ)-
इस पेपर मे उम्मीदवार की इंग्लिश भाषा पर पकड़ को परखा जाएगा जैसे की उम्मीदवार द्वारा
गलती को पहचानना
क्रिया,पूर्वसर्ग, उपपद से खाली स्थानों को भरना |
व SI Exam Paper के इस इंग्लिश के पेपर मे —
शब्दावली,
वर्तनी,
व्याकरण,
वाक्य संरचना अर्थात वाक्य गठन
समानार्थक शब्द,
विलोमार्थक ,
वाक्य पूरे करना,
वाक्यांश और शब्दों का मुहावरेदार उपयोग करना
परिज्ञान (समझ) आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं |
Paper-II :
English Language & Comprehension :Questions in this components will be designed to test the candidate’s understanding and knowledge of English Language and will be based on error recognition, filling in the blanks (using verbs, preposition, articles etc), Vocabulary, Spellings, Grammar, Sentence Structure, Synonyms, Antonyms, Sentence Completion, Phrases and Idiomatic use of Words, comprehension etc.