Gk/GS

पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण (Meaning of Renaissance and Causes)

पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण
पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण

 पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण (Meaning of Renaissance and Causes)

 

तीसरी शताब्दी में प्रसिद्ध रोमन साम्राज्य का विभाजन पूर्वी एवं पश्चिमी रोमन साम्राज्य में हो गया, जिसमे पूर्वी रोमन साम्राज्य की राजधानी कुस्तुनतुनिया जबकि पश्चिमी रोमन साम्राज्य की राजधानी रोम थी | जर्मन आक्रमणकारियों से त्रस्त रोमन साम्राज्य का 5 वीं शताब्दी में अवसान हो गया और यही वह समय था जब यूरोप में मध्यकाल का प्रारम्भ हुआ था सामंतवादी प्रवृत्ति विकसित हुई | मध्यकाल के मुख्य अभिलक्षण थे- राजनितिक सत्ता के रूप में राजतंत्र का पतन एवं सामंतवाद का उद्दभव और विकास, धार्मिक सत्ता तथा सामंत में बेहतर तालमेल एवं उपभोग वर्ग के रूप में उसकी स्थिति, व्यापार-वाणिज्य का पतन तथा समस्त यूरोप में विकास के नाम पर गतिरोध उत्पन्न होना | आमतोर पर इसे अंधकार युग के नाम से जाना जाता है | इसके पश्चात् यूरोप में एक नयी चेतना उदित हुई जिसे पुनर्जागरण का नाम दिया गया |

1.1 पुनर्जागरण का अर्थ (Meaning of Renaissance)

पुनर्जागरण का शाब्दिक अर्थ होता है— ‘फिर से जागना’ | यह वह स्थिति है जब विभिन्न यूरोपीय देशों ने एक लम्बी अवधि के उपरांत मध्यकाल के अंधकार युग को त्याग कर  आधुनिक युग में दस्तक दी | पुनर्जागरण एक बौद्धिक आन्दोलन था जिसकी शुरुआत 14 वीं शताब्दी में इटली से हुई तथा 16 वीं शताब्दी तक इसका प्रसार विभिन्न यूरोपीय देशों, जैसे- जर्मनी, ब्रिटेन आदि में हुआ | पुनर्जागरण के दो आयाम थे- ‘दुनिया की खोज’ तथा ‘मानव की खोज’ | दुनिया की खोज से तात्पर्य यहाँ उन नवीन भौगोलिक खोजों से है जिनके द्वारा अमेरिका, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की खोज की गयी जबकि मानव की खोज यहाँ पर मध्यकालीन पोपशाही व चर्च के चंगुल में जकड़ी मानव सृष्टि में स्वतंत्र चिंतन शैली के विकास को अभिव्यक्त करती है |

उपर्युक्त सभी प्रवृत्तियों के अनुसार मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि पुनर्जागरण एक ऐसा बौद्धिक एवं उदार सांस्कृतिक आंदोलन था जिसमें प्राचीन यूरोप से प्रेरणा लेकर नए यूरोप का निर्माण किया जा रहा था तथा तार्किक, आलोचनात्मक व अन्वेषणात्मक प्रवृत्तियाँ जन्म ले रही थी परिणामस्वरूप मनुष्य मध्यकालीन बन्धनों से मुक्त होकर स्वतंत्र चिंतन की ओर अग्रसर हुआ जिससे मानव जीवन के विभिन्न पक्षों का उन्नयन हुआ जो उस युग की कला, साहित्य, दर्शन एवं विज्ञान आदि क्षेत्रों में प्रकट हुए |

पुनर्जागरण के विभिन्न पहलुओं में तार्किकता, मानवतावादी दृष्टिकोण, वैज्ञानिक प्रगति आदि का विशेष महत्व है | इससे समस्त यूरोप में सामन्तवाद के खंडहरों पर आधुनिकता का आविर्भाव हुआ |

1.2 पुनर्जागरण के कारण (Causes of Renaissance)

पुनर्जागरण सिर्फ प्राचीन रोम तथा यूनानियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की एक घटना मात्र नहीं थी बल्कि लगभग दो शताब्दियों के मानवीय प्रयासों का परिणाम था | इसके उदय के कारणों को निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा जाना जा सकता है- 

This image has an empty alt attribute; its file name is aera.png

दोस्तों Currentshub.com के माध्यम से आप सभी प्रतियोगी छात्र नित्य दिन Current Affairs Magazine, GK/GS Study Material और नए Sarkari Naukri की Syllabus की जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते है. आप सभी छात्रों से हमारी गुजारिश है की आप Daily Visit करे ताकि आप अपने आगामी Sarkari Exam की तैयारी और सरल तरीके से कर सके.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment