अनुक्रम (Contents)
अन्वेषणात्मक एवं वर्णनात्मक अभिकल्प में अन्तर
1. अन्वेषणात्मक अनुसंधान अभिकल्प लचीला होता है, किन्तु वर्णनात्मक अनुसंधान अभिकल्प कठोर होता है।
2. निदर्शन की दृष्टि से अन्वेषणात्मक अभिकल्प मुख्यतः असम्भावित निदर्शन पर आधारित होता है, जबकि वर्णनात्मक अभिकल्प सम्भावित निदर्शन पर। वर्णनात्मक अध्ययनों में अधिकांशतः दैव निदर्शन को ही प्रयुक्त किया जाता है।
3. अन्वेषणात्मक प्ररचना में सांख्यिकीय विश्लेषण के लिए कोई पूर्व योजना नहीं होती, जबकि वर्णनात्मक प्ररचना में सांख्यिकीय विश्लेषण हेतु पूर्व-नियोजित रूपरेखा होती है।
4. अन्वेषणात्मक अभिकल्प में सामग्री के संकलन के लिए असंरचित यंत्रों / उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, किन्तु वर्णनात्मक अभिकल्प में सामग्री संकलन के लिये संरचित और सोची-समझी प्रविधियों का।
5. अन्वेषणात्मक अनुसंधान अभिकल्प में अनुसंधान के संचालन के लिए पूर्व-निर्णय नहीं लिए जाते, जबकि वर्णनात्मक अनुसंधान अभिकल्प में लिए जाते हैं।
Important Links
- मणिपुरी की कढ़ाई | Manipuri embroidery in Hindi
- लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई | Chikankari embroidery of Lucknow
- बंगाल की कांथा कढ़ाई | Kantha of Bengal in Hindi
- कश्मीर की कसीदा कढ़ाई | Kashida of Kashmir embroidery in Hindi
- चम्बे की रुमाल पंजाब की कढ़ाई | Chamba Rumals In Hindi
- कर्नाटक की कसूती | Kasuti of Karnataka in Hindi
- काठियावाड़ की कढ़ाई | Kathiawar Embroidery in Hindi
- कढ़ाई कला के विभिन्न चरण | Different Steps of Embroidery in Hindi