biography of great personalities

रवीश कुमार की जीवनी|Ravish kumar biography in hindi|

रवीश कुमार की जीवनी
रवीश कुमार की जीवनी

रवीश कुमार की जीवनी|Ravish kumar biography in hindi|

रवीश कुमार की जीवनी|Ravish kumar biography in hindi: रवीश कुमार साधारण व्यक्त्तिव के आदमी जिसमे अभी हाल ही में पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान तथा समाज की आवाज उठाने के लिए रमन मैग्सेसे अवार्ड 2019 से समान्नित किया गया। आज हम आपको रवीश कुमार जीवनी,रवीश कुमार की पुस्तकें, रवीश कुमार के पुरुस्कार, रवीश कुमार की उपलब्धियों आदि की जानकारी प्रदान करेगा

इसे भी पढ़े…

इसकी PDF डाउनलोड करने के लिए अंत में दिये गये लिंक पर क्लिक करें
रवीश कुमार की जीवनी
Ravish kumar biography in hindi
जन्म 5 Dec1974
जन्म स्थान मोतिहारी, बिहार
राशि धनु
राष्ट्रीयता भारतीय
प्रारम्भिक शिक्षा लॉयला हाईस्कूल पटना ,बिहार
महाविद्यालय/
विश्विद्यालय।
देश बन्धु कॉलेज, दिल्ली विश्विद्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन ,नई दिल्ली ,भारत
धर्म हिन्दू
जाति ब्राह्मण
पत्नी नैना दास गुप्ता, जोकि श्री राम कॉलेज में 
इतिहास की शिक्षिका है ।
भाई बृजेश कुमार पांडेय
 

Ravish kumar biography in hindi: रवीश कुमार की जीवनी

रवीश कुमार जिनका का पूरा नाम रवीश कुमार पांडे है। इनका जन्म मोतिहारी बिहार में हुआ था।एक साधारण व्यक्तित्व के आदमी थे। शुरुआत में जब इन्होंने एनडीटीवी जॉइन किया था तो यह बताते हैं।कि इनको एनडीटीवी एक नासा की तरह लगता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि यहां के बड़े-बड़े कैमरे और ट्राइपॉड आदि चीजों को देखकर के चकित रह गए थे।उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बताया कि मुझे एनडीटीवी बाद में एनडीटीवी लगा।और वह लगातार कई वर्षों से इस से जुड़े हुए हैं।

प्रारंभिक जीवन

रविश कुमार का जन्म 5 दिसम्बर 1974 को एक छोटे से गांव जितवारपुर में हुआ था जो की बिहार के पूर्व चंपारन जिले के मोतीहारी में हैं। वे ब्राह्मण परिवार से सम्बन्ध रखते हैं इनका पूरा नाम रविश कुमार पांडेय (Ravish Kumar Pandey) हैं। इनकी शुरूआती शिक्षा लोयोला हाई स्कूल, पटना से हुई। इसके बाद उन्होंने अपने उच्च अध्ययन के लिए करने के लिए दिल्ली चले गए, जहा से इन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की और भारतीय जन संचार संस्थान से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया।

जब वे कॉलेज में M phil कर रहे थे तभी इनकी मुलाकात नयना दासगुप्ता से हुई, दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे बाद इन दोनों ने शादी कर ली। नयना दासगुप्ता अभी लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली में हिस्ट्री की टीचर हैं। एक इंटरव्यू में रविश कुमार ने कहा था की ‘मेरी पत्नी नयन दासगुप्ता मेरी मुख्य प्रेरणा है’

शुरुआत में यह एनडीटीवी में चिट्टियां छाँटने का काम करते थे।उसके बाद इन्हें एनडीटीवी में रिपोर्टिंग करने का मौका मिला । और इनको गुड मॉर्निंग नामक शो मिला। फिर इन्होंने एनडीटीवी प्राइम टाइम नामक शो किया। जो काफी चर्चित शो है।

जिसमें समाज के सभी लोगों की बात को उठाया जाता है।और इनकी “रवीश की रिपोर्ट”भी काफी चर्चा में है।इनकी निडर पत्रकारिता की वजह से इन्हें बहुत सारी धमकियां भी मिलती है।परंतु फिर यह समाज के सभी लोगो की बातों को पत्रकारिता के माध्यम से दिखाते है।

Ravish kumar , ravish kumar ke bare me jankari, ravish kumar related latest news , ravish kumar prime time, NDTV prime time, ravish ki report, ravish kumar ki jivni,रविश कुमार की जीवनी,ravish kumar biography in hindi,ravish kumar raman Magsaysay award

रवीश कुमार की पुस्तकें

इश्क में शहर होना 
देखते रहिए 
रवीश पंती 
द फ्री वॉइस :ऑन डेमोक्रेसी कल्चर एंड द नेशन

रवीश कुमार के पुरस्कार व उपलब्धियां

■रचनात्मक साहित्य व हिंदी पत्रकारिता में इन्हें अति महत्वपूर्ण योगदान के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी 2010 से सम्मानित किया गया था ।

■ 2013 में इन्हें रामनाथ गोयंका एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया।

■2014 मैं रवीश कुमार को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर के लिए इंडियन न्यूज़ टेलीविजन आवर्ड दिया गया था।

■2016 में द इंडियन एक्सप्रेस में होने 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की भारतीय सूची में सम्मिलित किया गया था।

■ 2017 में इन्हें कुलदीप नायर पुरस्कार पत्रकारिता में अहम योगदान देने के लिए दिया गया था।

■ अगस्त 2019 में पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए रमन मैग्सेसे अवार्ड प्रदान किया गया।

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

1 Comment

Leave a Comment