Agriculture/कृषि RRB

RRC Group D Previous Year Question Paper In Hindi And Exam Details

RRC Group D Previous Year Question Paper In Hindi And Exam Details

RRC Group D Previous Year Question Paper In Hindi And Exam Details-Hello Friends आपका currentshub.com पर फिर से स्वागत है,जैसा कि आप लोग जानते है कि रेलवे ने RRC Group D के लिए विज्ञापन जारी किया है और आनलाइन आवेदन भी शुरु कर दिया है तो आज currentshub.com की टीम ने आप सब छात्रों के लिए Study Material in Hindi for RRC Group D से सम्बंधित Railway Group D Previous Paper शेयर कर रहा है. जो छात्र Railway RRB (ASM, RRB ALP, Technician Or Group-D) या अन्य Competitive Exams की तैयारी कर रहे उनके ये Railway Group D Question  काफी मददगार साबित होगा. आप सब छात्रों को ग्रुप डी के गत् वर्षो के पेपर को Download करके अवश्य पढना चाहिए,

RRC Group D Recruitment 2019 Exam pattern

इसे भी पढ़े…

इसकी PDF डाउनलोड करने के लिए अंत में दिये गये लिंक पर क्लिक करें

उम्मीदवार रेलवे RRC Group D Previous Year Paper in Hindi पीडीएफ को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ग्रुप डी भर्ती देश में सबसे अधिक प्रतीक्षित भर्ती ड्राइव में से एक है। इस वर्ष, रेलवे आरआरबी कई पदों के लिए 103769 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

आरआरसी ग्रुप डी (RRC Group D) में चयन पाने के लिए, आपको चयन प्रक्रिया को साफ़ करने की आवश्यकता है जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं। सीबीटी को साफ़ करना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हम आपकी तैयारी में सहायता करने और परीक्षा के लिए आने वाले प्रश्नों के बारे में आपको जानकारी देने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड या RRC Group D के पिछले पत्रों के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र लाते हैं।

आज हम आगामी RRC Group D परीक्षा की तैयारी के लिए RRC Group D Previous Year Paper in Hindi प्रदान कर रहे हैं। RRC Group D के पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको न केवल रेलवे परीक्षा में प्रश्नों के स्तर को समझने में मदद मिलेगी, बल्कि आपको ग्रुप D परीक्षा के सिलेबस के विषयों को सीखने का मौका मिलेगा। आप व्याख्या के साथ Railway Group D Previous Paper प्राप्त कर सकते हैं जो कि पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है.

RRC Group D 2019 एग्जाम पैटर्न
पेपर 100 नंबर का होगा। प्रश्न भी 100 होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होगा। कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा (सीबीटी) में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 40 प्रतिशत, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30-30 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाने होंगे। 

RRC Group D Syllabus 
मैथ्स

इन टॉपिक्स को करें कवर: नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधार और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि। 

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
इन टॉपिक्स को करें कवर: अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि। 

जनरल साइंस (सामान्य विज्ञान)
इन टॉपिक्स को करें कवर: 10वीं स्तर के कोर्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के विषय अच्छी तरह पढ़ लें।

और यदि आप पुस्तकों को खरीदने में अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप निश्चित रूप से वेबसाइटों से पिछले वर्ष के पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। आप नीचे दी गई तालिका से RRC Railway Group D Paper Download कर सकते हैं

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment