SSC CGL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न
SSC CGLL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न
– Hello दोस्तों ,आप मैं आप लोगो के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक”SSC CGL ONLINE EXAMS में पूछे गये COMPUTER से सम्बंधित प्रश्न” लेकर आया हूँ | यह सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी एसएससी ,बैंक,रेलवे की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के अलावा CCC Exams के लिए भी बहुत ही Helpfull हैं | आप इसे अवश्य पढ़े |प्रश्न- सी..पी.यू. शिड्युलर को और किस नाम से जाना जाता है?उत्तर- शार्ट टर्म शिड्युलर
- प्रश्न- सी.पी.यू. में _ होता है?
उत्तर- अरिथमेटिक व लॉजिकल यूनिट, रजिस्टर तथा कंट्रोल यूनिट - प्रश्न- सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्किंग में रिपीटर, राउटर, ट्रांसपोर्ट, गेटवे, तथा ब्रिज युक्तियों की सूची में से कौन-सी युक्ति का प्रयोग भौतिक परत (फिजिकल लेयर) में होता है?
उत्तर- रिपीटर - प्रश्न- कंप्यूटिंग का कौन सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहां तक की एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रुप में करता है?
उत्तर- क्लाउड कंप्यूटिंग - प्रश्न- कंप्यूटर के संदर्भ में ‘वेट वेयर’ क्या होता है?
उत्तर- मानव मस्तिष्क - प्रश्न- रिपीटर, राउटर, एप्लीकेशन गेटवे तथा ब्रिज यंत्रों की सूची में डाटालिंक लेयर में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- ब्रिज - प्रश्न- स्टेशनों के ग्रुप को फ्रेम भेजने को क्या कहते हैं?
उत्तर- मल्टीकास्टिंग - प्रश्न- रजिस्टरों में संचित डेटा पर निष्पादित ऑपरेशन को क्या कहते हैं?
उत्तर-माइक्रो ऑपरेशन - प्रश्न- कंप्यूटर सिस्टम में अधिक पूर्ण स्कीमों के अभाव में मदों को संरक्षित करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- पासवर्ड - प्रश्न- नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है ?
उत्तर- wired Equivalent Privacy - प्रश्न- यंत्रों को रिपीटर, राउटर, एप्लीकेशन गेटवे तथा स्विच में से नेटवर्क लेयर के लिए कौन सा यंत्र प्रयुक्त होता है?
उत्तर- राउटर
COMPUTER से सम्बंधित अन्य प्रश्न
- प्रश्न- एक बिट डाटा के संग्रह के लिए किस सर्किट का प्रयोग होता है?
उत्तर- फ्लिप फ्लॉप - प्रश्न- HTTP,TCP,IP तथा UDP वैसे कौन सा एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है?
उत्तर-HTTP - प्रश्न- कंप्यूटर वायरस ‘worm’ द्वारा स्वयं की पुनरावृत्ति के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- स्पान(spon) - प्रश्न- एक्सेस 3-कोड द्वि-आधारी संख्या प्रणाली, डेसीमल संख्या प्रणाली तथा बी.डी.सी. संख्या प्रणाली में से कौन सा वेटेड कोड(भारित कूट) नहीं है?
उत्तर- एक्सेस 3-कोड - प्रश्न- कैच में से वर्ड को हटाते ही मुख्य मेमोरी को अद्यतन करने की विधि को क्या कहते हैं?
उत्तर- राइट-बैक - प्रश्न- लाइनेक्स windows 98, C++ तथा Windows-7 में से कौन सा विकल्प अलग है?
उत्तर- C++ - प्रश्न- इंडेक्स पॉइंटर, कचरा एकत्रीकरण, फाइल सिस्टम एवं स्टैक पॉइंटर में से किसमें जो कि फाइल/फोल्डर एक्सेस किया जा सकता है उसे मार करते हुए, पूरे फाइल सिस्टम से गुजरना पड़ता है?
उत्तर- कचरा एकत्रीकरण
COMPUTER से सम्बंधित अन्य प्रश्न
- प्रश्न-सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली में कर्नल भंग को क्या कहते हैं?
उत्तर- क्रैश - प्रश्न- सी.डी.-रोम डी वी डी रोम, पेन ड्राइव एवं रैम में से कौन- सी बाहरी स्टोरेज डिवाइस (बाह्य भंडारण यंत्र) नहीं है?
उत्तर-रैम - प्रश्न- जो प्रोग्राम एक सिस्टम के फंक्शन को दूसरे सिस्टम पर नकल करेगा, उन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर- ऐम्युलेटर - प्रश्न- कैच मेमोरी किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
उत्तर- रिफरेंस की स्थिति - प्रश्न- एंड्रायड, विस्टा, आईओएस, ओपेरा में से कौन सा ऑपरेटिंग तंत्र नहीं है?
उत्तर-ओपेरा - प्रश्न- किसी विशेष समय में डाटाबेस को डाटा को क्या कहते हैं?
उत्तर- एक्सटेंशन - प्रश्न कंप्यूटर प्रोसेसिंग में,_ पूल से प्रकरणों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है??
उत्तर- जॉब शेड्यूलर - प्रश्न-WIMAX का अभिप्राय क्या है?
उत्तर- Wordwide Interoperability for Microwave Access - प्रश्न- नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भारी मात्रा में डाटा की अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर- कंजेशन - प्रश्न- स्रोत थल से गंतव्य तक तथा पैकटो को स्थानांतरित करने के मार्ग का निर्णय करने के लिए किस कलनविधि का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- मार्ग निर्देश - प्रश्न- निरंतर सक्रिय सिस्टम प्रोग्राम प्रोसेस को क्या कहते हैं?
उत्तर- डीमन - प्रश्न- गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?
उत्तर- कैच - प्रश्न- दो पक्षों के बीच संप्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए?
उत्तर- प्रोटोकॉल - प्रश्न- आई. टी. में आउटगोइंग एकनॉलेजमेंट को अस्थाई रूप से देर से भेजने की तकनीक को क्या कहते हैं?
उत्तर- पिंगीबैंकिंग
You May Also Like This-
- भारत की प्रमुख नदियां जो परीक्षा में अवश्य पूछी जाती है Download PDF
- Banking and Current Affairs updates on Februrary 2018 in Hindi
- SSC CGL 2017 के Tire-1 में पूछे गये सभी ANTONYMS Hindi और English Meaning में
- Human Disease trick Handwritten notes PDF by Ankur Yadav
- Daily Vocabulary with Hindi Meaning: study for SSC CGL Exams
- अमेरिकी क्रांति(THE AMERICAN REVOLUTION) : एक दृष्टी में
- फ्रांस की राज्यक्रांति(THE FRENCH REVOLUTION) : एक दृष्टी में