कम्प्यूटर / Computer

Types of Software Testing in Hindi  सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्या है?

Types of Software Testing in Hindi  सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्या है?

Types of Software Testing in Hindi  सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्या है?-आज हम आपके साथ Types of Software Testing in Hindi (सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के प्रकार) महत्वपूर्ण notes शेयर कर रहे है. हमारी सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्या है आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी.

Types of Software Testing in Hindi

Software testing के बहुत सारें types होते हैं. और प्रत्येक testing की अपनी विशेषताएं, लाभ और हानियाँ होती हैं. तो आइये इनके बारें में पढ़ते हैं:-

1:- Unit Testing  (यूनिट टेस्टिंग)

2:- integration testing (इंटीग्रेशन टेस्टिंग)

यह टेस्टिंग 4 प्रकार की होती हैं:-

  • top down
  • bottom up
  • sandwich
  • big-bang

3:- Alpha Testing (अल्फा टेस्टिंग)

4:- Beta Testing (बीटा टेस्टिंग)

5:- Stress Testing (स्ट्रेस टेस्टिंग)

6:- Recovery testing (रिकवरी टेस्टिंग)

7:- Security testing (सिक्यूरिटी टेस्टिंग)

8. Smoke Testing in Hindi

9. Regression testing

10. System Testing

11. Performance Testing

12. Ad-hoc testing

वाइट बॉक्स टेस्टिंग और ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग में अंतर (difference between white box testing and black box testing in hindi)

अनुक्रम वाइट बॉक्स टेस्टिंग(WBT) ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग(BBT)
1 वाइट बॉक्स टेस्टिंग, एक सॉफ्टवेर टेस्टिंग पद्धति हैं-जिसमें सोफ्टवेर के आतंरिक ढांचे(इंटरनल स्ट्रक्चर) और कोड की जांच की जाती हैं, और इस विषय में टेस्टर को जानकारी होती हैं। ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग, एक सोफ्टवेर टेस्टिंग पद्धति हैं, जिसमें सोफ्टवेर के आतंरिक ढांचे(इंटरनल स्ट्रक्चर) और कोड की जांच की जाती हैं, और इस विषय में टेस्टर को जानकारी नहीं होती हैं।
2 वाइट बॉक्स टेस्टिंग में सॉफ्टवेर के इंटरनल कोड की जांच की जाती हैं। ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग में केवल सोफ्टवेर के इनपुट और आउटपुट की जांच की जाती हैं।
3 वाइट बॉक्स टेस्टिंग के दौरान, सोर्स कोड में लिखित हर स्टेटमेंट, लूप की जांच, टेस्ट केसेस के आधार पर की जाती हैं। ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग में, टेस्ट केसेस के आधार पर केवल इनपुट और आउटपुट की जांच की जाती हैं
4 चूँकि,वाइट बॉक्स टेस्टिंग के दौरान हर स्टेटमेंट की जांच की जाती हैं, इस कारन तयार सोफ्टवेर पूरी तरह से त्रुटिरहित(एरर-फ्री) होता हैं। ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग में सोर्स कोड की जांच इनपुट-आउटपुट के आधार पर होती हैं, न की हर लाइन को जांचा जाता हैं। इसी कारन सॉफ्टवेर को पुरी तरह से त्रुटिरहित(एरर-फ्री) नहीं कहा जा सकता।
5 सोफ्टवेर सिस्टम की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका। सोफ्टवेर सिस्टम की गुणवत्ता सुधारने में वाइट बॉक्स टेस्टिंग की तुलना में कम कारगर।
6 प्रोग्रामिंग की जानकारी वाले विशेषज्ञ व्यक्ति ही वाइट बॉक्स टेस्टिंग कर सकते हैं। ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग के लिए प्रोग्रामिंग की जानकारी होना जरुरी नहीं होता।

अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends या classmates के साथ अवश्य share कीजिये और types of software testing in Hindi से सम्बन्धित कोई question है तो आप उसे नीचे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं. धन्यवाद.

इसी भी पढ़ें…

Download Computer Awareness Notes PDF

इस पत्रिका को Download करने के लिए आप ऊपर दिए गए PDF Download के Button पर Click करें और आपकी Screen पर Google Drive का एक Page खुल जाता है जिस पर आप ऊपर की तरफ देखें तो आपको Print और Download के दो Symbols मिल जाते हैं।

अब अगर आप इस पत्रिका को Print करना चाहते हैं तो आप Print के चिन्ह (Symbol) पर Click करें और Free में Download करने के लिए Download के चिन्ह (Symbol) पर Click करें और यह पत्रिका आपके System (Computer, Laptop, Mobile या Tablet)  इत्यादि में Download होना Start हो जाती है।

इसके साथ ही अगर आप इस पत्रिका को बिना Download किये ही Read करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए Live Preview Section पर जाकर इस सम्पूर्ण पत्रिका को पढ़ (Read) सकते हैं।

Note: इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करें.

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment