B.Ed./M.Ed.

शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ | Modern meaning of education in Hindi

शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ
शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ

शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ (Modern meaning of education)

आधुनिक समय में शिक्षा को गतिशील (Dynamic) माना गया है तथा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया (Long life process) बताया गया है, जो कि शिक्षा का अर्वाचीन एवं व्यापक अर्थ है। शिक्षा शब्द का प्रयोग तीन रूपों में किया जाता है-

(1) ज्ञान के लिये,

(2) मानव के शारीरिक एवं मानसिक व्यवहार में परिवर्तन हेतु प्रक्रिया के लिये और

(3) पाठ्यचर्या के एक विषय के लिये। शिक्षा, विषय के रूप में शिक्षा शास्त्र कहलाता है। शिक्षा शास्त्र में शिक्षा की प्रक्रिया के विभिन्न अंगों- शिक्षक, शिक्षार्थी, सामाजिक परिवेश और पाठ्यचर्या का विस्तृत अध्ययन किया जाता है।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment