अनुक्रम (Contents)
चैक का अर्थ (Meaning of cheque)
चैक सामान्य रूप से बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किया गया एक प्रपत्र होता है। इस प्रपत्र में चैक संख्या होती है जो बैंक के कम्प्यूटर में अंकित होती है। इस चैक के माध्यम से व्यक्ति नकद धन प्राप्त कर सकता है तथा दूसरों को भुगतान कर सकता है। इस चैक पर व्यक्ति को अपने हस्ताक्षर करने होते हैं उसको धन की राशि भरनी होती है।
चैक के प्रकार (Type of cheque)
चैक दो प्रकार के होते हैं-
1. खाते के माध्यम से भुगतान किये जाने वाले चैक (Account payee cheque)
खाते के माध्यम से भुगतान करने वाले चैक में खाताधारक उस व्यक्ति के नाम चैक काटता है जिसका किसी न किसी बैंक में खाता होता है। जिसके नाम चैक कटा होता है वह उस चैक को अपने खाते में जमा करता है। इसके बाद बैंक उस दूसरी बैंक से उस चैक की वैधता, धनराशि एवं हस्ताक्षर आदि की प्रामाणिक जानकारी करती है। सामान्यत: बड़े भुगतान एकाउण्ट पेयी चैक से ही किये जाते हैं, जिससे दोनों पक्षों से सम्बन्धित एक अभिलेख सुरक्षित रहता है।
2. धारक चैक (Bearer cheque)
चैक का द्वितीय प्रकार धारक चैक होता है। इसमें जिस व्यक्ति के नाम चैक काटा जाता है, वह उसको बैंक के समक्ष प्रस्तुत करता है। बैंक उस खाते में खाताधारक के हस्ताक्षर मिलाकर तथा धनराशि की उपलब्धता देखकर भुगतान कर देते हैं।
इसी भी पढ़ें…
- अप्रत्यक्ष कर किसे कहते हैं। इनके गुण व दोषों को स्पष्ट कीजिये।
- प्रत्यक्ष कर किसे कहते हैं? इनके गुण व दोषों को स्पष्ट कीजिए
- प्रत्यक्ष तथा परोक्ष कर Direct and Indirect Taxes in Hindi
- कराघात और करापात Impact and Incidence of Tax in Hindi
- रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्य | Functions of Reserve Bank of India
- फिशर का मुद्रा परिमाण सिद्धान्त
- मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त