अनुक्रम (Contents)
ज्वारभाटा की उत्पत्ति
समुद्र तट के निकट समुद्र का जल एक निश्चित अन्तराल पर प्रतिदिन दो बार उठता है और दो बार नीचे गिरता है। समुद्री जल स्तर के नियमित बारी-बारी से उठने और नीचे उतरने की इस घटना को क्रमशः ज्वार और भाटा कहते हैं।
ज्वारभाटा का प्रभाव
प्रसिद्ध विद्वान् मुरे के अनुसार, “सूर्य और चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति के कारण समुद्र तल के उठने और नीचे गिरने की क्रिया को ज्वार-भाटा कहते हैं।” ज्वार-भाटा पृथ्वी चन्द्रमा तथा सूर्य की पारस्परिक गुरुत्वाकर्षण क्रिया से उत्पन्न होता है।
ज्वार-भाटे के प्रकार (Types of Tides Ebb)
ज्वार की लहरों की ऊँचाई के आधार पर ज्वार दो प्रकार के होते हैं- (1) दीर्घ (वृहत् ज्वार) (2) लघु ज्वार।
1. दीर्घ (वृहत् ) ज्वार – प्रत्येक माह की पूर्णिमा और अमावस्या को सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीध में होते हैं। अत: इन तिथियों पर सूर्य और चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव रहता है। यही कारण है कि अन्य दिनों की अपेक्षा इन तिथियों को ज्वार अधिक ऊँचाई तक उठता है। (औसत ज्वार से 20% अधिक) इसे वृहद् या दीर्घ ज्वार कहते हैं।
2. लघु ज्वार – शुक्ल और कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी को सूर्य और चन्द्रमा की स्थिति पृथ्वी के केन्द्र से समकोण बनाती है। सूर्य तथा चन्द्रमा का आकर्षण एक-दूसरे के विपरीत दिशा में होता है जिससे ज्वार की ऊँचाई कम हो जाती है। (औसत से 20% नीचे) इसे लघु ज्वार कहते हैं।
इसी भे पढ़ें…
- ग्रामीण अधिवास के प्रकार | Types Of Rural Settlement
- मृदा प्रदूषण क्या है? मृदा प्रदूषण के कारण, प्रभाव और नियंत्रण
- पर्यावरण किसे कहते है? परिभाषा, उद्देश्य/कार्यक्षेत्र, महत्त्व
- निश्चयवाद और संभववाद के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए?
- पर्यावरण प्रदूषण : अर्थ, प्रकार, प्रभाव, कारण तथा रोकने के उपाय
- भूमि प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय
- जनसंख्या के घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक
- मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com