अनुक्रम (Contents)
वायुमण्डलीय ताप से आप क्या समझते हैं?
पृथ्वी और इसके वायुमण्डल में ताप की प्राप्ति सूर्य से होती है। सूर्य ताप और प्रकाश का अक्षय भण्डार है। वह निरन्तर आकाश में चारों ओर ताप और प्रकाश को विसर्जित करता है। सूर्य एक विशाल धधकता हुआ आग का गोला है। सूर्य द्वारा ताप के सतत् विसर्जन को सौर विकिरण कहा जाता है। सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आने से पहले वायुमण्डल से होकर गुजरती हैं। इससे वायुमण्डल का ऊपरी भाग कुछगरम हो जाता है। सूर्य की किरणें जब पृथ्वी के धरातल पर पहुँचती हैं। तो धरातल अधिक गर्म हो जाता है क्योंकि धरातल वायुमण्डल की अपेक्षा अधिक ताप प्राप्त करता है। पृथ्वी का धरातल इस ताप को धीरे-धीरे पुनः बाहर निकालता है। इस क्रिया को पार्थिव विकिरण कहते हैं। धरातल से निकला हुआ ताप वायुमण्डल को गर्म करता है, जिससे वायु का तापमान बढ़ जाता है। यह गर्म वायु हल्की होकर ऊपर उठती हुई ऊपरी भाग को भी गर्म करती जाती है किन्तु जैसे-जैसे वायु ऊपर उठती है उसके तापमान में कमी होती जाती है।
वायु के गर्म होने के कारण
वायु तीन क्रियाओं से गर्म होती है-
(1) सबसे पहले सूर्य ताप की विकिरण क्रिया द्वारा धरातल का ऊपरी भाग गर्म होता है।
(2) गर्म धरातल के सम्पर्क में आने पर संचलन क्रिया द्वारा वायु की निचली परतें गर्म होती हैं।
(3) वायु की निचली परतें गर्म और हल्की होकर ऊपर उठती हैं। वायु के इस रिक्त हुए स्थान की पूर्ति के लिये ठण्डी वायु ऊपर से नीचे आती है और पुनः गर्म होकर ऊपर उठती है। इस सम्पूर्ण क्रिया को संवहन क्रिया कहते हैं।
इसी भे पढ़ें…
- ग्रामीण अधिवास के प्रकार | Types Of Rural Settlement
- मृदा प्रदूषण क्या है? मृदा प्रदूषण के कारण, प्रभाव और नियंत्रण
- पर्यावरण किसे कहते है? परिभाषा, उद्देश्य/कार्यक्षेत्र, महत्त्व
- निश्चयवाद और संभववाद के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए?
- पर्यावरण प्रदूषण : अर्थ, प्रकार, प्रभाव, कारण तथा रोकने के उपाय
- भूमि प्रदूषण- स्रोत, कारण, रोकने के लिए नियंत्रण के उपाय
- जनसंख्या के घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक
- मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
Disclaimer:currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com