B.Ed./M.Ed.

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ तथा सीमाएँ |  सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ तथा सीमाएँ

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ तथा सीमाएँ |  सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ तथा सीमाएँ
वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ तथा सीमाएँ |  सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ तथा सीमाएँ

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-

1. इन परीक्षणों के अन्तर्गत घनिष्ठ आन्तरिक सम्बन्धों के फलस्वरूप बौद्धिक व्यवहार का व्यापक अध्ययन सम्भव है।

2. प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों द्वारा प्रशासित किए जाने से इनकी विश्वसनीयता और वैधता में वृद्धि हो जाती है।

3. इस प्रकार के बुद्धि परीक्षणों में परीक्षार्थी को धोखा देने का अवसर नहीं प्राप्त होता ।

4. अवलोकन के आधार पर व्यक्ति की अनेक अनुक्रियाओं को ज्ञात किया जा सकता है; जैसे संवेदना, प्रतिक्रियाएँ, हावभाव, मुद्राएँ आदि ।

5. इस प्रकार के परीक्षण शैक्षिक निर्देशन, व्यवसाय चयन, मानसिक मन्दता की पहचान और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण की सीमाएँ 

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षणों की निम्नलिखित सीमाएँ हैं-

1. इन परीक्षणों को एक बार में एक ही व्यक्ति पर प्रशासित किया जा सकता है अतएव परीक्षणकर्त्ता के समय और ध की हानि होती है।

2. व्यक्तिगत बुद्धि पर क्षणों के हेतु परीक्षणकर्त्ता को पूर्व प्रशिक्षण देना आवश्यक है।

3. व्यक्तित्व बुद्धि परीक्षण के मानक तैयार करना कठिन होता है।

4. इस प्रकार के परीक्षण मानकीकरण और प्रशासन दोनों ही दृष्टि से जटिल होते हैं।

5. इन परीक्षणों के परिणामों की सफलता व्यक्तिगत सम्पर्क पर निर्भर करती है।

सामूहिक बुद्धि परीक्षण

बिने, साइमन, टरमैन आदि ने जो बुद्धि-मापन परीक्षाएँ निर्मित कीं उनके द्वारा एक समय में एक ही व्यक्ति की परीक्षा ली जाती थी। 1917-18 में अमेरिका ने युद्ध में प्रवेश किया तो लाखों की संख्या में कुशल सैनिकों एवं अधिकारियों की आवश्यकता पड़ी। अधिकारियों को लाखों सैनिकों की परीक्षा इस दृष्टि से लेनी थी कि किस व्यक्ति को अधिकारी बनाने के लिए चुना जाए। फलस्वरूप, मनोवैज्ञानिकों ने सामूहिक बुद्धि परीक्षा को कार्यरूप में परिणित किया। इस सम्बन्ध में बेलार्ड का कहना है कि, “व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण का जन्म फ्रांस में और सामूहिक बुद्धि परीक्षण का जन्म अमेरिका में हुआ और आवश्यकता इसकी जननी थी, युद्ध की आवश्यकता।”

इस योजना की पूर्ति के लिए निम्नलिखित दो प्रकार की प्रश्नावलियाँ निर्धारित की गयीं-

(1) प्रथम श्रेणी की प्रश्नावली (Army Alfa Test) और

(2) द्वितीय श्रेणी की प्रश्नावली ( Army Beta Test)।

प्रथम श्रेणी की प्रश्नावली उन लोगों के लिए बनाई गयी थी जो अंग्रेजी भाषा जानते थे तथा पढ़े-लिखे थे। इसे “शाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण” (Group Verbal Intelligence Test) भी कहा जाता था।

द्वितीय श्रेणी की प्रश्नावली उन लोगों के लिए तैयार की गयी थी जो विदेशी थे और जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं था। इसे “अशाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण” (Group. Non-Verbal Intelligence Test) भी कहा जाता था।

सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ

सामूहिक बुद्धि परीक्षण की विशेषताएँ निम्नवत् हैं-

1. इस प्रकार के परीक्षण अधिक व्यावहारिक और उपयोगी होते हैं, क्योंकि इनमें परीक्षणकर्त्ता के समय, श्रम और धन का अपव्यय नहीं होता।

2. इन परीक्षणों के प्रशासन के लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती।

3. ये परीक्षण प्रशासन और फलांकन दोनों ही दृष्टियों से सरल हैं।

4. इन परीक्षणों के मान (Norms) सरलता से तैयार किए जा सकते हैं।

5. इस प्रकार के परीक्षण वस्तुनिष्ठ और विश्वसनीय होते हैं।

सामूहिक बुद्धि परीक्षण की सीमाएँ

सामूहिक बुद्धि परीक्षण की निम्नलिखित सीमाएँ हैं-

1. सामूहिक बुद्धि परीक्षण द्वारा मानसिक विकलांग, छोटे बालकों एवं समस्यात्मक बालकों का बुद्धि परीक्षण सम्भव नहीं है।

2. ये परीक्षण सामूहिक रूप से बुद्धि का अध्ययन करने के हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं, अतएव वैयक्तिक गुणों और व्यवसायों का अध्ययन सम्भव नहीं है।

3. इन परीक्षणों में नकल एवं धोखा देने की प्रवृत्ति पर नियन्त्रण रख पाना सम्भव नहीं है।

4. इन परीक्षणों की विश्वसनीयता और वैधता अपेक्षाकृत कम होती है।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment