B.Ed./M.Ed.

वैयक्तिक और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में अन्तर

वैयक्तिक और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में अन्तर
वैयक्तिक और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में अन्तर

वैयक्तिक और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में अन्तर

वैयक्तिक और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में निम्नलिखित अन्तर पाये जाते हैं-

वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण सामूहिक बुद्धि परीक्षण
1. इस परीक्षण में समय बहुत खर्च होता है क्योंकि एक समय में एक ही व्यक्ति की परीक्षा ली जा सकती है। 1. सामूहिक बुद्धि परीक्षण में समय की बचत होती है क्योंकि एक ही साथ बहुत से व्यक्तियों की परीक्षा ली जा सकती है।
2. वैयक्तिक परीक्षा में प्रश्न कठिन होते हैं। 2. इसमें प्रश्न सरल होते हैं और थोड़े समय में ही प्रखर, सामान्य एवं मन्द बुद्धि के व्यक्तियों का पता चल जाता है।
3. इस परीक्षण में बालक घबरा जाता है। 3. सामूहिक बुद्धि परीक्षण में बालक बहुत कम घबराता है।
4. वैयक्तिक परीक्षण में विशेष योग्यता की आवश्यकता होती है। 4. सामूहिक बुद्धि परीक्षण में विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती।
5. इस परीक्षण में व्यय अधिक होता है। 5. इस परीक्षण में व्यय कम होता है. अतः यह निर्धन देशों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
6. परीक्षक तथा परीक्षार्थी में वैयक्तिक सम्पर्क स्थापित होता है। 6. इसमें इस प्रकार के सम्पर्क का अभाव ही रहता है।
7. वैयक्तिक परीक्षा के प्रश्नों के निर्धारण में कठिनाई होती है। 7. सामूहिक परीक्षा में ऐसा नहीं होता।
8. व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण में सामूहिक बुद्धि का पता नहीं चल पाता। 8. इसमें सामूहिक बुद्धि का पता आसानी से चल जाता है।
9. यह परीक्षण छोटे बालकों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। 9. यह परीक्षण बड़े विद्यार्थियों के लिए अधिक उपयुक्त है।
10. इस परीक्षण में प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता अधिक पाई जाती है। 10. प्रायः सामूहिक परीक्षणों में प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता का अभाव करने की सम्भावना रहती है।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment