समाजशास्‍त्र / Sociology

चित्र तथा बिन्दुरेख में अन्तर | Chitra Aur Bindu Rekh Me Antar

चित्र तथा बिन्दुरेख में अन्तर
चित्र तथा बिन्दुरेख में अन्तर

चित्र तथा बिन्दुरेख में अन्तर

क्र.सं.  चित्र बिन्दुरेख
1. चित्रों का प्रयोग विशेष रूप से स्थानीय श्रेणियों के प्रदर्शन हेतु किया जाता है। बिन्दुरेखों का प्रयोग काल-श्रेणी तथा आवृत्ति वितरणों के प्रदर्शन हेतु किया जाता है।
2. ये तुलनात्मक अध्ययन को सम्भव बनाते हैं। ये तुलनात्मक अध्ययन के साथ-साथ दो चरों में बीजगणितीय सम्बन्ध को सम्भव बनाते हैं।
3. इनकी रचना सादे कागज पर की जाती है। इनकी रचना बिन्दुरेखीय पत्र पर की जाती है। 
4. इनकी रचना कठिन है। इनकी रचना सरल है।
5. इनमें सांख्यिकीय मापों का अनुमान नहीं है। इससे मध्यका, बहुलक एवं चतुर्थकों आदि के मूल्य ज्ञात किये जा सकते हैं।
6. चित्रों के द्वारा एक श्रेणी के विभिन्न मूल्यों की तुलना की जाती है। इसके द्वारा ऐसे परिवर्तन की तुलना की जा सकती है जो एक से अधिक श्रेणी में आते हैं।
7. ये किसी विषय की केवल सन्निकट सूचना प्रदान करते हैं। ये संक्षिप्त, शुद्ध एवं अधिक स्पष्ट होते हैं।

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment