अनुक्रम (Contents)
शिक्षण विधियां (Teaching Methods in Hindi)
शिक्षण विधि वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी लक्ष्य की प्राप्ति होती है। इसके अन्तर्गत पाठ्यवस्तु को क्रम में रखना होता है। शिक्षण की अनेक विधियाँ होती है परन्तु कौन सी विधि कितनी उपयोगी है यह शिक्षक के ज्ञान पर निर्भर करता है।
शिक्षण विधियों के प्रयोग का अपना विशेष क्षेत्र होता हैं। शिक्षण विधि में पाठ्यवस्तु महत्वपूर्ण होती है। पाठ्यवस्तु जिस प्रकार की होगी, शिक्षण विधि उसी प्रकार की होगी। अतः यह भी कहा जा सकता है कि पाठ्यवस्तु का प्रस्तुतीकरण करना ही शिक्षण विधि कहलाता है।
एक अध्यापक के लिए यह अति आवश्यक है कि उसे समस्त शिक्षण विधियों का ज्ञान हो जिससे वह आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त शिक्षण विधि का प्रयोग कर सके और शिक्षण कार्य को प्रभावशाली बना सके। शिक्षण विधियाँ शिक्षक का मार्गदर्शन करती हैं कि वह छात्र को किस प्रकार से शिक्षण प्रदान करें। आधुनिक युग में बालक को केवल ज्ञान प्रदान करना ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि छात्र के व्यवहार में वांछित परिवर्तन करके उसे कुशलतापूर्वक जीवनयापन करने योग्य बना सके। शिक्षण के क्षेत्र में आज अनेक विधियाँ प्रचलित हैं जिनमें से कुछ प्रमुख विधियाँ इस प्रकार हैं-
(1) व्याख्यान – प्रविधि (Lecture method).
(2) प्रदर्शन पद्धति (Demonstration Method),
(3) विवरण या कथन विधि (Narration Method),
(4) दृष्टान्त या उदाहरण विधि (Illustration Method),
(5) समस्या समाधान विधि (Problem Solving Method),
(6) योजना विधि (Project Method),
(7) मस्तिष्क- उद्वेलन विधि (Brainstorming Method) एवं
(8) परिचर्चा विधि (Discussion Method)|
- बालक का संवेगात्मक विकास
- बालक के पालन-पोषण में आर्थिक परिस्थितियों के प्रभाव
- बाल्यावस्था की विशेषताएँ
- बाल्यावस्था में शारीरिक विकास
- सेमेस्टर प्रणाली के गुण व दोष
इसी भी पढ़ें…
- पाठ्यचर्या प्रकल्प निर्माण की प्रक्रिया
- पाठ्यचर्या की रूपरेखा से क्या तात्पर्य है?
- पाठ्यचर्या विकास के उपागम
- पाठ्यक्रम निर्माण से क्या तात्पर्य है? पाठ्यक्रम निर्माण के सोपान
- शैक्षिक उद्देश्यों के निर्धारण के मानदण्ड
- पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धान्त
- पाठ्यचर्या निर्धारण के प्रमुख विषयों को बताइए।
- पाठ्यक्रम की परिभाषा | पाठ्यक्रम का महत्त्व तथा उपयोगिता
- राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पाठ्यचर्या कल्पना
Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet और Book से पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com