समाजशास्‍त्र / Sociology

केन्द्रीय प्रवृत्ति का अर्थ | केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप का अर्थ एवं परिभाषाएँ

केन्द्रीय प्रवृत्ति
केन्द्रीय प्रवृत्ति

केन्द्रीय प्रवृत्ति का अर्थ (Meaning of Central Tendency)

संख्यात्मक तथ्यों के मूल्यों में किसी एक विशेष मूल्य के चारों और केन्द्रित होने की प्रवृत्ति को केन्द्रीय प्रवृत्ति या सांख्यिकीय माध्य कहते हैं। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि केन्द्रीय प्रवृत्ति उसे कहते हैं जो एक विशेष मूल्य के आस-पास अन्य मूल्यों का जमाव रखता है।

केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप का अर्थ एवं परिभाषाएँ (Meaning and Definitions Measures of Central Tendency)

केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप से आशय ऐसे मूल्य से है जो श्रेणियों के मध्य में स्थित होता है। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप एक ऐसी संख्या होती है जो विभिन्न पदों की व्यक्तिगत विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए पूरे समूह का प्रतिनिधित्व करती है। इस संबंध में विभिन्न विद्वानों ने परिभाषाएँ निम्नलिखित दी हैं

“माध्य समंकों के विस्तार के अन्तर्गत स्थित एक ऐसा मान है जिसका प्रयोग श्रेणी के सभी मूल्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता है।’– क्रॉक्सटन एवं काउडेन

“एक माध्य मूल्यों के एक समूह में से चुना गया वह मूल्य है, जो उसका किसी रूप में प्रतिनिधित्व करता है।” – ए. ई. वाघ

“एक केन्द्रीय प्रवृत्ति का माप एक प्रकार से पदमाला के पदों का औसत अथवा प्रतिरूप (Average or Typical Value) मान है और इसका कार्य इस औसत मान के रूप में पदमाला का संक्षिप्तीकरण करना है।”- टेट

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment