समाजशास्‍त्र / Sociology

अनुसूची में शामिल किये जाने वाले प्रश्न | अनुसूची में न शामिल किये जाने वाले प्रश्न

अनुसूची में शामिल किये जाने वाले प्रश्न
अनुसूची में शामिल किये जाने वाले प्रश्न

अनुसूची में शामिल किये जाने वाले प्रश्न

अनुसूची में शामिल किये जाने वाले प्रश्न निम्न है –

(i) प्रश्न सारणीयन के योग्य हों तथा जिनका उत्तरदाता को पूर्ण ज्ञान हो।

(ii) प्रश्नों का आकार छोटा हो, प्रश्न थोड़े, सूक्ष्म व स्पष्ट शब्दों में वर्णित तथा उत्तर देने में सहज व सरल होने चाहिए।

(iii) प्रश्न सम्पूर्ण क्रम में व एक-दूसरे के साथ सम्बन्धित होने चाहिए।

(iv) प्रश्न अनुसन्धान विषय से सम्बन्धित होने चाहिए एवं अनावश्यक विषय के प्रश्नों को हटा देना चाहिए।

(v) दोहरी जाँच से बचने के लिए पूरक प्रश्न भी दिये जाने चाहिए।

(vi) जो प्रश्न व्यक्तिगत जीवन से सम्बन्धित नहीं हैं तथा पक्षपातरहित हैं, उन्हें सम्मिलित किया जाना चाहिए।

(vii) यदि उसी विषय पर पहले कोई अनुसन्धान किया जा चुका है तो उसमें प्रयुक्त विशिष्ट शब्दों अथवा इकाईयों का भी अर्थ वही रखना चाहिए जो पहले अनुसन्धान में था।

(viii) जब विचारों तथा भावनाओं से सम्बन्धित प्रश्न करने हो तो क्यों, कब, कहाँ, कैसे वाले प्रश्न अवश्य किये जाने चाहिए जिससे कि उनके विचारों अथवा भावनाओं की पृष्ठभूमि का पता लगाया जा सके।

(ix) यदि प्रत्यक्ष प्रश्नों के सही उत्तर की आशा न हो तो इन प्रश्नों को अप्रत्यक्ष रूप से पूछा जाना चाहिए।

(x) प्रश्नों में सन्देह की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए तथा इस प्रकार के शब्द जैसे अगले वर्ष, गत वर्ष आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

इसी भी पढ़ें…

अनुसूची में न शामिल किये जाने वाले प्रश्न

अनुसूची में निम्न प्रकार के प्रश्नों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए –

(i) प्रश्न इतने अधिक लम्बे नहीं होने चाहिए कि उत्तरदाता को समझने में कठिनाई हो ।

(ii) ऐसे प्रश्न को शामिल नहीं करना चाहिए जिन्हें सूचनादाता आसानी से समझ न पा रहा हो।

(iii) सन्देहास्पद प्रश्नों को इसमें नहीं रखना चाहिए।

(iv) प्रायः लोग अपने पारिवारिक एवं वैवाहिक जीवन बीमारी तथा चरित्र आदि से सम्बन्धित प्रश्नों का उत्तर नहीं देना चाहते अतः ऐसे प्रश्नों को अनुसूची में शामिल नहीं किया जाना चाहिए जिनका अनुसन्धान से प्रत्यक्ष सम्बन्ध न हो ।

(v) प्रेरक तथा निर्देशित प्रश्नों को भी नहीं पूछा जाना चाहिए।

(vi) ऐसे प्रश्नों को जो उत्तरदाता को असमंजस में डाल दें हटा देना चाहिए।

(vii) ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर अन्य साधनों द्वारा प्राप्त किया जा सके उन्हें भी इसमें शामिल नहीं करना चाहिए।

इसी भी पढ़ें…

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment