समाजशास्‍त्र / Sociology

अनुसूची के प्रकार | Types of Schedule in Hindi

अनुसूची के प्रकार
अनुसूची के प्रकार

अनुसूची के प्रकार (Types of Schedule)

अनुसूची के प्रकारों का वर्णन निम्न प्रकार किया गया है –

लुण्डबर्ग ने अनुसूचियों के निम्नलिखित तीन प्रकार बताए हैं –

(1) वस्तुनिष्ठ तथ्यों को एकत्रित करने वाली अनुसूचियाँ इसमें निम्नलिखित तीन प्रकार की – अनुसूचियों को शामिल किया गया है

(i) अध्ययनकर्ता के प्रत्यक्ष अवलोकन पर आधारित अनुसूची,

(ii) बगैर साक्षात्कार के प्रश्नावली पर आधारित अनुसूची,

(iii) जिन व्यक्तियों के पास वांछित तथ्य उपलब्ध हैं उनके साक्षात्कार

(2) अभिवृत्तियों तथा विचारों का निर्धारण एवं मापन करने वाली अनुसूचियाँ पर आधारित अनुसूची ।

(3) सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों की स्थिति तथा कार्यों वाली अनुसूचियाँ।

श्रीमती पी. वी. यंग ने अनुसूचियों के निम्नलिखित प्रकारों का उल्लेख किया है-

(1) अवलोकन सूची (Observation Schedule)- इस प्रकार की अनुसूची का प्रयोग अपने अवलोकन को लेखबद्ध करने के लिए किया जाता है।

(2) मूल्यांकन सूची (Rating Schedule)- इसका प्रयोग किसी विषय के बारे में लोगों की अभिवृत्ति, रुचि, राय, विश्वास एवं अनुमति आदि के सांख्यिकीय मापन हेतु किया जाता है।

(3) संस्था सर्वेक्षण अनुसूची (Institution Survery Schedule)- इस सम्बन्ध में पी. वी. यंग ने कहा है कि “किसी संस्था के समक्ष उत्पन्न होने वाली अथवा उसमें विद्यमान समस्याओं का निरीक्षण करने के लिए इस प्रकार की अनुसूचियाँ प्रयोग में लायी जाती हैं।

(4) प्रलेख अनुसूची (Document Schedule)- इस सम्बन्ध में भी पी. वी. यंग ने कहा है कि “इन अनुसूचियों का प्रयोग ऐसी सामग्री का आलेखन करने के लिए किया जाता है, जिन्हें विभिन्न प्रकार के प्रलेखों व्यक्तिगत जीवन इतिहासों तथा अन्य सामग्री से प्राप्त किया जाता है।”

(5) साक्षात्कार अनुसूची (Interview Schedule)- इस प्रकार की अनुसूची प्रत्यक्ष साक्षात्कार के द्वारा एकत्र की जाती हैं।

इसी भी पढ़ें…

इसी भी पढ़ें…

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment