समाजशास्‍त्र / Sociology

एक अच्छी प्रश्नावली की विशेषताएँ | Characteristics of a Good Questionnaire in Hindi

एक अच्छी प्रश्नावली की विशेषताएँ
एक अच्छी प्रश्नावली की विशेषताएँ

एक अच्छी प्रश्नावली की कौन-कौन सी विशेषताएँ होनी चाहिए ?

एक अच्छी प्रश्नावली की विशेषताएँ ए. एल. बाउले के अनुसार एक उत्तम प्रश्नावली में निम्नलिखित विशेषताओं का होना आवश्यक है-

1. एक अच्छी प्रश्नावली में प्रश्नों की संख्या तुलनात्मक दृष्टि से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2. प्रश्न सरल एवं शीघ्र बोधगम्य होने चाहिए।

3. केवल हाँ या न में उत्तर दिये जाने वाले प्रश्नों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

4. सम्भवता, प्रश्न पारस्परिक पुष्टि करने वाले होने चाहिए।

5. प्रश्नों का निर्माण इस प्रकार से किया जाना चाहिए जिससे कि उनका उत्तर देते समय
पक्षपात न किया जा सके।

6. प्रश्न इस प्रकार के होने चाहिए कि जिनके उत्तर प्राप्त हो जाने पर सभी इच्छित सूचनाएँ प्राप्त हो जाएँ।

7. प्रश्नों के निर्माण में धृष्टता, अशिष्टता एवं परीक्षात्मक नहीं होना चाहिए।

एगल बर्नर के अनुसार एक उत्तर प्रश्नावली में निम्नलिखित विशेषताओं का होना आवश्यक है –

1. विषय की विस्तृत व्याख्या की जानी चाहिए जिससे कि यह निर्धारित किया जा सके कि किस प्रकार की सूचनाओं का संकलन किया जाना है।

2. दीर्घ प्रश्नों से बचाव किया जाना चाहिए।

3. प्रत्येक प्रश्न के सामने उपयुक्त रिक्त स्थान होना चाहिए जिससे कि उसमें प्रश्न का उत्तर लिखा जा सके।

4. प्रश्नावली यथासम्भव संक्षिप्त होनी चाहिए।

5. प्रश्नावली में रखे गए प्रश्नों की भाषा सरल व स्पष्ट होनी चाहिए।

6. प्रश्नावली में ऐसे प्रश्नों को नहीं शामिल किया जाना चाहिए जिनका उत्तर देने में  सूचनादाता कोई आपत्ति महसूस करे।

7. प्रश्न सीधे सरल एवं आसानी से समझ में आने वाले होने चाहिए।

8. प्रश्नों को तार्किक दृष्टि से व्यवस्थित किया जाना चाहिए।

इसी भी पढ़ें…

इसी भी पढ़ें…

इसी भी पढ़ें…

About the author

shubham yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment